देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है. रिलायंस की रिटेल चेन यानी रिलायंस रिटेल की कमान उनकी बेटी ईशा अंबानी संभालती हैं. ईशा अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी ने अपने फैशन और लाइफस्टाइल डिपार्टमेंट स्टोर रिलायंस सेंट्रो के स्टोर्स को टेम्परारेली बंद करने का फैसला किया है.
#mukeshambani #Isha Ambani #RelianceRetail #RelianceRetailCentro #relianceshares #mukeshambaninetworth #latestnews #breakingnews #goodreturns
~HT.97~ED.70~GR.121~